प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया, भागवत-योगी थे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नगरी अयोध्या में आज राम मंदिर का शिलान्यास किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, उसके बाद रामलला के दर्शन किए। प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया।

मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नगरी अयोध्या में आज राम मंदिर का शिलान्यास किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, उसके बाद रामलला के दर्शन किए। प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर की नींव खोदने के लिए चांदी के फावड़े का इस्तेमाल किया, इस दौरान मोदी ने नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का इस्तेमाल किया।

भूमि पूजन से पहले मोदी ने रामलला के दर्शन किए

रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए थे, रामलला के वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हैं, इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया था, प्रधानमंत्री मोदी के भूमि पूजन करने के साथ ही पूरा देश ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले रामलला के दर्शन किए और उनके चरणों में लेटकर शीश नवाया, इसके बाद उन्होंने पंडाल में बैठकर भूमि पूजन किया, इस दौरान सभी मौजूद पंडित भूमि पूजन के लिए मंत्र उचारण करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास भी बैठे थे।

सबसे पहले मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की

राम जन्मभूमि पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर गए, जहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती की और परिक्रमा भी लगाई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान माथा भी टेका और कुछ पैसे भी दान पेटी में डाले, मोदी करीब 10 मिनट तक हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में रहे, इसके बाद वो राम जन्मभूमि के लिए गए।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ख्याल

ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली से वायुसेना के विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे, इसके बाद वो लखनऊ पहुंचे और फिर हैलीकॉप्टर से 11.30 बजे अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन ने उनका स्वागत किया, इस दौरान कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा गया।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…