सिविल सेवा परीक्षा में राहुल मोदी को मिला 420वां स्थान

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के परिणाम आज जो घोषित किए, जिसमें 829 उम्मीदवारों को चयनित किया है। इस बार 829 चयनित उम्मीदवारों में एक नाम ऐसा है जिन्हे 420वां स्थान मिला है, वह नाम है राहुल मोदी।

राहुल मोदी को मिला 420वां स्थान

यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के परिणाम आज जो घोषित किए, जिसमें 829 उम्मीदवारों को चयनित किया है। इस बार 829 चयनित उम्मीदवारों में एक नाम ऐसा है जिन्हे 420वां स्थान मिला है, वह नाम है राहुल मोदी। इनके नाम विशिष्ट हैं क्योंकि यह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सम्मिश्रण है, इसलिए सोशल मीडिया पर राहुल मोदी पर लोग काफी ध्यान दे रहे हैं और टिप्पणी कर रहे हैं।

राहुल मोदी की सोशल मीडिया में काफी चर्चा

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज यानि 4 अगस्त को जारी परिणाम के मुताबिक, राहुल मोदी, रौल नंबर 6312980 को 420वां स्थान मिला है। राहुल मोदी के नाम का ट्विटर पर भी जिक्र हो रहा है, कुछ यूजरों ने मीम भी साझा किए। अंकित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या संयोग है…यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2019 का परिणाम आ गया है और राहुल मोदी नाम के व्यक्ति को 420वां स्थान मिला है।’ अनंत रूपनागुडी ने ट्वीट किया कि ‘इससे अजीब क्या होगा, रैंक नंबर 420 राहुल मोदी, क्या मुझे कुछ और कहने की आवश्यकता है।’

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता, मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं’

इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां तक 2047 विजन …