
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा इससे लड़ाई लड़ नहीं रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के सामने आत्मसमर्पण किया- राहुल
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा इससे लड़ाई लड़ नहीं रहे हैं, जबकि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के पार पहुंच गए हैं, तथा इससे मरने वालों की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो चुकी है। ध्यान रहे कि राहुल गांधी कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति पर केंद्र की मोदी सरकार को पहले भी कई बार घेर चुके हैं।
मोदी सरकार के पास कोरोना को पराजित करने की कोई योजना नहीं– राहुल
राहुल गांधी ने आज ट्वीट करके कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के पास कोरोना से लड़ने की कोई योजना नहीं है, कोविड-19 देश के नए हिस्सों में भी तेजी से फैल रहा है, भारत सरकार के पास इसे पराजित करने की कोई योजना नहीं है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चुप हैं, उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने से इनकार कर रहे हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ साझा करते हुए लिखा था कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें ‘अनलॉक’ कर दी हैं।