महंगाई को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान आया है। शक्तिकांत दास ने कहा है कि महंगाई देश में लगातार कम हो रही है, ग्रोथ पर असर पड़े बिना महंगाई काबू में आएगी, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को लेकर चिंता नहीं है।
महंगाई पीक आउट हो चुकी है- शक्तिकांत
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश के मैनेजिंग डायरेक्टर निकुंज डालमिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में महंगाई, क्रिप्टोकरेंसी और अर्थव्यवस्था सहित कई अहम मुद्दों पर बात की। शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई पीक आउट हो चुकी है, बॉन्ड यील्ड से पता लग रहा है महंगाई (Inflation) काबू में है, अच्छी बात यह है कि आगे चलकर महंगाई पर और काबू पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने तेजी से काम किया है।
महंगाई को काबू करना है प्राथमिकता- शक्तिकांत
देश में महंगाई से जनता परेशान है। खाने-पीने के सामान से लेकर ईंधन के दाम, उच्च स्तर पर हैं। इस बीच शक्तिकांत दास ने कहा है कि ‘क्रिकेट की भाषा में कहें, तो हमने सुनील गावस्कर की तरह खेला है, महंगाई को काबू करना ही हमारी प्राथमिकता है।’ उन्होंने कहा कि देश का CAD (Current Account Deficit) यानि चालू खाता घाटा इस समय सही स्थिति में है, फाइनेंसिंग की दिक्कत नहीं है। अगस्त से लगातार FIIs (Foreign Institutional Investors) यानि विदेशी संस्थागत निवेशक का इन्फ्लो बढ़ रहा है, विदेशी निवेशक भारत में काफी संभावनाएं देख रहे हैं।
क्रिप्टो में निवेश जोखिम भरा है- शक्तिकांत
क्रिप्टोकरेंसी पर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसमें निवेश काफी जोखिम भरा है।, हमें खुशी है कि हमने क्रिप्टो पर लोगों को सही समय पर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो से वित्तीय अस्थिरता पैदा हो सकती है, केंद्रीय बैंक फिनटेक कंपनियों को बढ़ावा देने के पक्ष में। उन्होंने कहा कि हम विशेष रूप से फिनटेक में इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शक्तिकांत दास फिनटेक से जुड़े रिस्क को लेकर रेगुलेशन के पक्ष में हैं।