
अभी तक किसी किशोरी या युवती की तस्वीर फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने में किशोर या युवकों का हाथ सामने आता रहा है। लेकिन अब किशोरी की फोटो डालने और गंदे कमेंट का युवती पर आरोप लगा है।
किशोरी की मां ने की शिकायत
किशोरी या युवती की फोटो फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने में किशोर या युवकों का हाथ रहता है, कई किशोर और युवक पकड़े भी गए हैं, लेकिन अब एक किशोरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने और अश्लील कमेंट लिखने का आरोप युवती पर लगा है। इस मामले अब किशोरी की मां की शिकायत पर युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
फोटो के साथ गंदी-गंदी बातें पोस्ट की
मामला उत्तर प्रदेश के घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। युवती की पहले से किशोरी से जान पहचान है। किशोरी की मां ने घोसी कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्ता को तहरीर देते हुए बताया कि 5 सितंबर 2022 से उसकी 14 साल की बेटी की फोटो फेसबुक पर डालकर अश्लील बातें लिखी जा रहीं हैं, जब पता कराया तो फेसबुक आईडी सीमा मौर्या की निकली, दूसरी आईडी मनोज मौर्या की थी, दोनों ने फेसबुक पर फोटो के साथ गंदी-गंदी बातें पोस्ट की थीं।
युवती सीमा मौर्या के खिलाफ केस दर्ज
किशोरी की मां ने बताया कि युवती के घर का पता लगाकर उसके घर गई और बात की तो मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। घोसी कोतवाली पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर युवती सीमा मौर्या व मनोज मौर्या के खिलाफ धारा 504, 506, 120बी, 67 क के तहत केस दर्ज कर लिया है।