
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी यानि एसपी का नया मतलब बताया है, साथ ही समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश सिंह यादव पर जमकर निशाना भी साधा है।
अमित शाह ने बताया SP का मतलब
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टी के नेताओं का धुंआधार रैलियां जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज 17 फरवरी को उत्त्तर प्रदेश चुनाव के दौरान फिरोजाबाद, करहल और शिकोहाबाद में रैलियां की, इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस रही। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) नाम की ही समाजवादी है, एसपी में एस का मतलब है संपत्ति एकत्र करना और पी का मतलब है परिवार के लोगों को सत्ता देना।
अमित शाह ने किया अखिलेश यादव पर अटैक
अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि ‘सपा सरकार में अखिलेश यादव के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे।’ ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में 113 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, वहीं बाकी के बचे 290 सीटों पर अगले 5 चरणों में वोट डाले जाएंगे। यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी 2022 को वोटिंग होगी, जबकि अंतिम व सातवें चरण के लिए 7 मार्च 2022 को वोटिंग होगी तथा चुनाव परिणाम 10 मार्च 2022 को आएंगे।