हैदराबाद में नमाज के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भाषण देते-देते रोने लगे। आइए आपको बताते हैं ऐसी किस बात का जिक्र हुआ कि ओवैसी की आंखों में आंसू आ गए।
मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ- ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियों में असदुद्दीन ओवैसी भाषण देते-देते रोने लगे। दरअसल, हैदराबाद में नमाज के बाद असदुद्दीन ओवैसी वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान जब उन्होंने खरगोन और जहांगीरपुरी में हुई घटनाओं का जिक्र किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि खरगोन और जहांगीरपुरी में मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ है, उनके घरों को तोड़ दिया गया, उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि हिम्मत नहीं खोना है।
जालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं है, हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं, हम मौत से डरने वाले नहीं हैं, हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं हैं, हम सब्र से काम लेंगे, लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे।