
देश की राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिल्ली में करीब चार महीने बाद आज एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट देखने को मिला है। दिल्ली में आज कोरोना के 2790 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में आज कोरोना के 2790 नए मामले
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज 1 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2790 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इस साल का यह सर्वाधिक कोरोना केस है। इससे पहले इससे ज्यादा मामला 4 दिसंबर, 2020 को दर्ज किया गया था, 4 दिसंबर को 2843 कोरोना पॉजिटिव केस आया था। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल 31 मार्च को 1819 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।
दिल्ली में कोरोना से अब तक 11,036 लोग मरे
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1121 लोग कोरोना वायरस को मात देने में भी सफल हुए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,65,220 पहुंच गया है, जबकि 6,43,686 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 11,036 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 10,498 हो चुके हैं।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2183 पहुंची
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नमूनों के संक्रमित आने की दर बढ़कर अब 3.53 फीसदी पहुंच गई है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर अब 5698 पहुंच गई है, जबकि अस्पतालों में 1971 मरीज भर्ती हैं, वहीं 23 कोरोना संक्रमित रोगियों को कोविड निगरानी केंद्र पर रखा गया है। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 2009 से बढ़कर 2183 पहुंच गई है।
दिल्ली में अब तक 1,46,53,735 टेस्ट किए गए
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में कुल 78,073 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 47,026 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट तथा 31,047 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,46,53,735 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।