
वैश्विक महामारी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में 16 जनवरी, 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
हफ्ते में चार दिन लगेगी कोरोना वैक्सीन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 14 जनवरी को वैक्सीनेशन का पूरा प्लान बताया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है, दिल्ली में 16 जनवरी से 81 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि हफ्ते में चार दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार और शुक्रवार को पहले से ही दूसरी बीमारियों के लिए नियमित रूप से वैक्सीन लगाई जाती है, जो जारी रहेगा।
रोजाना 8100 लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा, इसके लिए 2 लाख 40 हजार स्वास्थ्यकर्मी अभी तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमें अभी तक 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली, जैसा कि आप जानते हैं कि एक व्यक्ति को 2 डोज लगेगी, केंद्र सरकार 10 प्रतिशत डोज अतिरिक्त देती है, ताकि टूट-फूट होने पर उपयोग में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हमें जो 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली हैं, यह लगभग 1 लाख 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि एक केंद्र पर एक दिन में करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और पूरी दिल्ली में 81 केंद्रों पर रोजाना 8100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
81 केंद्रों पर शुरू होगा वैक्सीनेशन का कार्य
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुरुआत में हम दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 81 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर रहे हैं, कुछ दिनों में इसको बढ़ाकर 175 केंद्र कर दिए जाएंगे और इन 175 केंद्रों को कुछ दिनों में बढ़ाकर 1000 केंद्र कर दिए जाएंगे, इस तरह से पूरी दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए कुल 1000 केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ दिनों के अंदर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वैक्सीन के डोज की जो और जरूरत पड़ेगी, वो डोज भी जल्द ही हमारे पास आ जाएगी।