
देश की राजधानी दिल्ली के ओखला फेज-2 इलाके के संजय कॉलोनी में भीषण आग लग गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद
दिल्ली के संजय कॉलोनी में आग करीब आज सुबह 2 लगी, आग लगने की सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की करीब 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं, जो आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं। घटना के समय लोग झुग्गियों में सो रहे थे तभी अचानक आग लगी तथा पूरा इलाका धूं-धूं कर जल उठा। आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर दिल्ली पुलिस बल मौजूद है।
आग सुबह करीब 2 बजे लगी
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पता चला है कि आग सुबह करीब 2 बजे लगी थी, आधी रात में आग की लपटों को देखकर इलाके के लोग हैरान रह गए, जिसके बाद फौरन दिल्ली पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग को पहली कॉल करीब 2.25 बजे की गई थी। माना जा रहा है कि आग एक ऐसे क्षेत्र में लगी थी जहां झुग्गी और कपड़े के गोदाम थे।
30-40 लोगों को किया गया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि 186 झुग्गियों और गोदाम में आग लगी है। आग लगने के दौरान 30-40 लोग बस्तियों के अंदर फंस गए थे उन सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि अन्य को बचाने के प्रयास जारी हैं। वहीं, एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, उसकी भी खोज की जा रही है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।