
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन-4 में यानि 17 मई के बाद दिल्ली मेट्रो कैसे चलेगी उसके बारे जानकारी दी है।
कैलाश गहलोत ने बताया लॉकडाउन-4 में दिल्ली मेट्रो कैसे चलेगी
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार आज लॉकडाउन-4 में यानि 17 मई के बाद दिल्ली मेट्रो कैसे चलेगी उसके बारे जानकारी दी है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लॉकडाउन-4 में दिल्ली मेट्रो कैसे चलेगी उसके बारे में बताया तथा साथ ही यह भी कहा कि अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।
दिल्ली मेट्रो के हर स्टेशन पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी
कैलाश गहलोत ने कहा कि डीएमआरसी यानि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो चलाने के लिए तैयार है, लेकिन फैसला केंद्र सरकार को करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो के हर स्टेशन पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जाएगा तथा करेंसी के प्रयोग को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा। कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर किसी मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होगी तो, वहां लोगों का प्रवेश रोक दिया जाएगा, मेट्रो के केवल मुख्य स्टेशन ही खुलेंगे ताकि उपलब्ध लोगों का बेहतर इस्तेमाल कर यात्रियों की यात्रा का सुरक्षित इंतजाम किया जा सके।
दिल्ली में अब कुल 8895 कोरोना पॉजिटिव केस
दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है, दिल्ली में आज 425 नए कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं। दिल्ली में अब कुल 8895 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 3518 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 123 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन में है। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके 100 से घट कर 79 हो चुके हैं।