
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मोबाइल ऐप और वेब आधारित ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण और अप्वाइंटमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। इस ऐप की मदद से अब लोग घर से ओपीडी के लिए पंजीकरण और समय ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉन्च किया ऐप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मोबाइल ऐप और वेब आधारित ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण और अप्वाइंटमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि इस ऐप की मदद से अब लोग, खासकर गर्भवती महिलाएं घर बैठे ही ओपीडी के लिए पंजीकरण और समय ले सकेंगी और अब उन्हें लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के साथ जोड़ेगी, इसमें मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक, सभी अस्पताल, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जोड़ा जाएगा।
यह काफी महत्वाकांक्षी परियोजना- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह काफी महत्वाकांक्षी परियोजना है और उम्मीद है कि एक साल के अंदर इसक काम पूरा हो जाएगा। इस प्रणाली में मोबाइल ऐप को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दादा देव अस्पताल की तरह अन्य अस्पतालों को भी इस ऐप से जुड़ना चाहिए, ताकि मरीजों को ओपीडी में पंजीकरण कराने में कोई समस्या न आए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब धीरे-धीरे अस्पताल में भीड़ बढ़ने लगी है, ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन करना एक बड़ी चुनौती है, इसको देखते हुए डॉक्टर ब्रिजेश और उनकी टीम ने सोचा कि इस ऐप के जरिए लोगों को फायदा होगा और वो अपना अप्वाइंटमेंट ऐप के जरिए घर बैठे ले सकते हैं। यदि उनका अप्वाइंटमेंट 11 बजे हैं, तो अब उन्हें अस्पताल में 10.30 बजे आना होगा, उन्हें अब लाइन में लगने और रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। इस अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, अभी यहां 106 बिस्तर है, इनकी संख्या को 281 किया जाएगा।, इसके लिए काम चल रहा है।
इस तरह कराएं ओपीडी रजिस्ट्रेशन
दादा देव चिकित्सालय ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में स्टॉल करना होगा। इसकी मदद से ऑनलाइन फ्लू क्लीनिक पंजीकरण, मरीज को दोबारा दिखाने के लिए भी अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले न्यू यूजर पर जाना होगा, जनरल इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करके न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दें। ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए ओपीडी पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को भरें, इसके बाद आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा और आपके मोबाइल पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर का मैसेज आएगा। इस ऐप पर फ्लू के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको फ्लू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाकर मांगी गई जानकारी को भरना होगा और आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।