
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से खराब हुए हालात से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आज 19 अप्रैल की रात से 26 अप्रैल की सुबह दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
CM केजरीवाल ने किया लॉकडाउन का ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 19 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव के साथ अहम बैठक की, जिसमें दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया।
लॉकडाउन में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पिछले 24 घंटे में करीब 23,500 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, दिल्ली में संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गया है, दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है, आईसीयू बेड लगभग खत्म हो रहे हैं, 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं, दवाईयों की कमी हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लोगों की शादियां केवल 50 लोगों के साथ सम्पन्न होंगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे, मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी।
दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा- केजरीवाल
केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा, आने-जाने में इतना समय खराब हो जाएगा, सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी, यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है। उन्होंने आगे कहा कि इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे, केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है, हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में है, किसी भी व्यवस्था की अपनी सीमाएं हैं, हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं, इस लॉकडाउन में हम दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे, सभी से गुजारिश है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, इस दौरान घर से बाहर न निकलें।