
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने दिल्ली में वर्तमान हालात को भयावह बना दिया है। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना की रफ्तार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिंता काफी बढ़ा दी है।
सरकार बेड बढ़ाने की तैयारी कर रही है- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 18 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली में कोरोना के हालात के बारे में बताया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं, दिल्ली में स्थिति बेहद गंभीर है, अब हालत ये है कि हमारे पास 100 से भी कम आईसीयू बेड्स बचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बेड बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ध्यान रहे कि कल 17 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का आंकड़ा था, साथ ही 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई थी, ये भी एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी हुआ- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब साढ़े 25 हजार नए केस आए हैं, चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी से बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गया है, मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, आईसीयू बेड की काफी कमी हो गई है, पूरी दिल्ली में 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं, ऑक्सीजन की भी काफी कमी है, हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है।