
पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को देल्ही एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानि डीडीसीए का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। रोहन जेटली के सामने जो शख्स डीडीसीए के अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा था उस शख्स ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
रोहन जेटली को मिली डीडीसीए की कमान
रोहन जेटली को डीडीसीए के बाकी गुटों से समर्थन मिला था, यही वजह रही कि वे निर्विरोध डीडीसीए अध्यक्ष चुने गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद समेत 6 पदों के लिए इसी महीने चुनाव होने थे, लेकिन डीडीसीए के लोकपाल ने इनको रद्द कर दिया था। इसी बीच रोहन जेटली को डीडीसीए की कमान मिल गई है, जबकि बाकी बचे 5 पदों के लिए उपचुनाव 5 से 8 नवंबर को होंगे। ध्यान रहे कि पिछले करीब 1 साल से डीडीसीए के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली पड़ी थी।
अरुण जेटली भी डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे
रोहन जेटली से पहले वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा डीडीसीए के अध्यक्ष चुने गए थे, उन्होंने अच्छा कार्य किया, लेकिन डीडीसीए में कुछ विवादों की वजह से वे डीडीसीए के अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दिए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली और रजत शर्मा काफी अच्छे दोस्त थे। अरुण जेटली ने भी करीब 14 सालों तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। डीडीसीए के अध्यक्ष चुने जाने के बाद 31 वर्षीय रोहन जेटली ने भ्रष्टाचार व विवादों से भरी डीडीसीए में अनावश्यक खर्चों को रोकने का वादा किया है।