चौरी-चौरा शताब्दी समारोह: PM मोदी ने कहा- आम बजट 2021-22 नई तेजी देने वाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 4 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक गोरखपुर के चौरी-चौरा घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद रहे, जबकि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।

पीएम मोदी ने किया बलिदानियों को नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की लड़ाई के दौरान चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करने के बाद देश की आजादी की खातिर अपना जीवन बलिदान करने वाले बलिदानियों को नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि चौरी-चौरा के वीर शहीदों के चरणों में प्रणाम करता हूं, आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।

कोरोना काल में 150 देशों को मदद पहुंचाई- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाते हुए अपनी पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री मोदी ने आम बजट 2021-22 और नए कृषि कानूनों की जमकर तारीफ की। कोरोना काल की चुनौतियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने 150 देशों को मदद पहुंचाई। उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान जिन चुनौतियों का हमने सामना किया उससे निपटने के लिए ये आम बजट नई तेजी देने वाला है।

हमारी सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया- मोदी
आम बजट 2021-21 में टैक्स न बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसी भी व्यक्ति पर नए टैक्स का बोझ नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि बजट से पहले कई लोग इस बात को कह रहे थे देश ने इतने बड़े संकट का सामना किया है टैक्स बढ़ाना ही पड़ेगा, देश के आम नागरिक पर बोझ डालना ही होगा, नए-नए कर लगाना ही होगा, लेकिन इस बजट में देशवासियों पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया, बल्कि देश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा खर्च करने का फैसला लिया है।

नए कृषि कानूनों से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे- मोदी
चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए करते हुए कहा कि नए कृषि कानून काफी फायदेमंद हैं, इससे हमारे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि नए कानून को लागू होने से अब किसान कहीं भी अपना फसल बेच सकते हैं, देश की प्रगति का सबसे बड़ा आधार किसान ही रहा है, यही कारण है कि बजट में मजबूती के लिए कई कदम उठाए गए हैं, हमारी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

शहीदों के सम्मान में यह सबसे बड़ा कार्यक्रम
ध्यान रहे कि चौरी-चौरा घटना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर 4 फरवरी, 2021 से साल भर तक गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। चौरी-चौरा शहीदों के सम्मान में यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पहला मौका है जब समूचा प्रदेश शहीदों को सम्मान देने के लिए एक साथ आगे बढ़ा है।

चौरी-चौरा कांड में 19 लोगों को दी गई थी फांसी
गौरतलब है कि 4 फरवरी, 1922 को चौरी-चौरा के भोपा बाजार में सत्याग्रही जुटे थे, उन्हीं में से एक की गांधी टोपी को एक सिपाही ने पांवों तले रौंद दिया था, इसी पर सत्याग्रही आक्रोशित हो उठे और उन्होंने पुलिसवालों को दौड़ा लिया। पुलिसवाले भागकर चौरी-चौरा थाने में छिप गए, थाने को सत्याग्रहियों ने घेर लिया, पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 3 सत्याग्रही मौके पर शहीद हो गए, घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, गुस्साए क्रांतिकारियों ने पुलिस थाने को आग लगाकर दारोगा समेत 23 पुलिसकर्मियों को जला दिया था, जिसमें 19 लोगों को फांसी की सजा हुई थी।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…