
देश की राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना का तांडव लगातार जारी है। दिल्ली में कोरोना की घातक रफ्तार लगातार जारी है। दिल्ली में आज कोरोना के 7400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में आज कोरोना के 7437 नए मामले
दिल्ली में अब हर रोज कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज 8 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7437 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जो इस साल के सर्वाधिक कोरोना केस हैं। पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल 7 अप्रैल को 5506 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जो इस साल के सर्वाधिक कोरोना केस थे।
दिल्ली में कोरोना से अब तक 11,157 लोग मरे
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3,687 लोग कोरोना वायरस को मात देने में भी सफल हुए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,98,005 पहुंच गया है, जबकि 6,63,667 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 11,157 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 23,181 हो चुके हैं।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4226 पहुंची
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 8.10 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अभी कोरोना रिकवरी रेट 95.08 फीसदी है, जबकि डेथ रेट 1.6 फीसदी है। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 3708 से बढ़कर 4226 पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब 11,367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली में अब तक 1,52,57,183 टेस्ट किए गए
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में कुल 91,770 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, आज किए गए कोरोना टेस्ट में से 52,696 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट तथा 39,074 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,52,57,183 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों पर 8,03,009 टेस्ट किए गए हैं।