
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच तेलंगाना सरकार ने आज तेलंगाना में लॉकडाउन को बढ़ा कर 29 मई तक कर दिया।
तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच तेलंगाना सरकार ने आज तेलंगाना में लॉकडाउन को बढ़ा कर 29 मई तक कर दिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज ऐलान किया कि तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक लागू रहेगा। ऐसा करने वाला तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है।
तेलंगाना में कोरोना के कुल 1096 मामले
चंद्रशेखर राव ने आज बताया कि आज राज्य में 11 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, अब तेलंगाना में कोरोना के कुल 1096 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 628 कोरोना मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं, अब तक तेलंगाना में 439 कोरोना एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सभी लोग शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर कर अपने घर पहुंच जाएं, क्योंकि शाम 7 बजे से पूरे राज्य में कर्फ्यू रहेगा, अगर इसके बावजूद कोई घर से बाहर निकलता है तो पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।
तेलंगाना में पहली से नौवीं क्लास के सभी छात्र प्रमोट
चंद्रशेखर राव ने इसके साथ ही तेलंगाना में पहली क्लास से नौवीं क्लास के सभी छात्रों को बिना किसी वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट करने ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पहली क्लास से नौवीं क्लास के सभी सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला इसलिए किया गया, क्योंकि एकेडमिक ईयर वर्ष 2019-20 के लिए समेटिव असेसमेंट एग्जाम कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण नहीं ली जा सकीं।