
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के नरेला पॉकेट-1ए में सेक्टर ए-1 से ए-4 में बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की ऑनलाइन स्कीम को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 40 फीसदी छूट के साथ अब तक करीब 627 फ्लैट्स बुक हो चुके हैं। यह स्कीम फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेस यानि पहले आओ पहले पाओ पर शुरू है।
फ्लैट की कीमत 10.89-12.29 लाख तक
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के नरेला पॉकेट-1ए में सेक्टर ए-1 से ए-4 में बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की ऑनलाइन स्कीम को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 40 फीसदी छूट के साथ अब तक करीब 627 फ्लैट्स बुक हो चुके हैं। 7 अगस्त को यह ऑनलाइन स्कीम फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेस यानि पहले आओ पहले पाओ पर शुरू की गई थी। इस छूट के बाद फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 10.89-12.29 लाख तक है। इस स्कीम में कुल 916 फ्लैट्स को शामिल किया गया है।
आवेदक की अधिकतम आय सालाना 3 लाख रुपए
इस स्कीम में आवेदन करने के आवेदक की सालाना आय 3 लाख और परिवार की कुल आय सालाना 10 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। फ्लैट का बुकिंग अमाउंट 10 हजार है, जो रिफंडेबल नहीं है। फ्लैट खरीदने वाले डीडीए की वेबसाइट पर 28 अगस्त से लॉगइन आईडी बनाकर डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। लेटर के मुताबिक, डिमांड अमाउंट आगामी 3 महीने में जमा करवाना होगा, वर्ना अलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा।