
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में लगातार जारी है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 6 दिनों में 1,13,450 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जबकि इन 6 दिनों में कोरोना संक्रमण दर में 9.42 फीसदी की कमी आई है।
दिल्ली में पिछले 6 दिनों में 1,13,450 लोगों की कोरोना जांच
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में लगातार जारी है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 6 दिनों में 1,13,450 लोगों की कोरोना जांच की गई है, यानि इन 6 दिनों में प्रतिदिन औसतन 19 हजार कोरोना टेस्ट हुए हैं, इन 6 दिनों में कोरोना संक्रमण दर में 9.42 फीसदी की कमी आई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी तक कुल 4,98,416 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
दिल्ली में 6 दिनों में कोरोना संक्रमण दर में करीब 9.42 फीसदी की कमी
दिल्ली में 23 जून से 28 जून के बीच 1,13,450 लोगों की कोरोना जांच यानि प्रतिदिन औसतन 19 हजार टेस्ट हुए हैं, इन 6 दिनों में जांच ज्यादा बढ़ने के मुकाबले कोरोना मामले कम आए हैं, इस कारण संक्रमण दर कम हुई है। ध्यान रहे की 23 जून को कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 3937 मामले सामने आए थे, इस दिन 16,952 सैंपल की जांच हुई थी, इस हिसाब से 23 जून को 23.80 फीसदी सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले थे, 6 दिन बाद यानि 28 जून को 14.38 फीसदी सैंपल पॉजिटिव मिले। 28 जून को कुल 20,080 जांच हुई तथा इनमें से 2889 लोग पॉजिटिव मिले।
दिल्ली में 23 जून को 23.80 फीसदी, जबकि 28 जून को 14.38 फीसदी संक्रमण दर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में 23 जून को 23.80 फीसदी, 24 जून को 19.87 फीसदी, 25 जून को 19.58 फीसदी, 26 जून को 16.13 फीसदी, 27 जून को 15.37 फीसदी तथा 28 जून को 14.38 फीसदी संक्रमण दर रहा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 23 जून को 16952, 24 जून को 19059, 25 जून को 17305, 26 जून को 21144, 27 जून को 19180 तथा 28 जून को 20,080 सैंपल की जांच हुई।