
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18वें भारत-आसियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दुनिया अब भी कोरोना से जूझ रही है, कोरोना काल में भारत को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
मोदी ने आसियान-भारत सम्मेलन को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 28 अक्टूबर को ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आमंत्रण पर दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 18वें आसियान-भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आसियान देशों के साथ भारत के पुराने संबंध हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत और आसियान के बीच हजारों साल से जीवंत संबंध रहे हैं, इनकी झलक हमारे साझा मूल्य, परम्पराएं, भाषाएं, ग्रंथ, वास्तुकला, संस्कृति, खान-पान दिखाते हैं। आसियान की unity और centrality भारत के लिए सदैव एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है।
दुनिया अब भी कोरोना से जूझ रही है- मोदी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत-आसियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया अब भी कोरोना से जूझ रही है, कोरोना काल में भारत को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, कोरोना महामारी के बाद आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपसी संबंध और मजबूत हुए हैं।
भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 में हमारी पार्टनरशिप के 30 वर्ष पूरे होंगे, भारत भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा, मुझे बहुत हर्ष है कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हम ‘आसियान-भारत मित्रता वर्ष’ के रूप में मनाएंगे। ध्यान रहे कि 18वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन कोरोना महामारी, अंतरराष्ट्रीय विकास, व्यवसायों और अन्य मुद्दों पर केंद्रित है, इसके साथ ही सम्मेलन में रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और वाणिज्य, कनेक्टिविटी और शिक्षा व संस्कृति सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा होगी।