75 साल-75 गांव-75 घंटे, 15 अगस्त के लिए PM मोदी ने BJP सांसदों को दिया नया टास्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के लिए पार्टी सांसदों को एक नया टास्क दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर लोगों के बीच देश की उपलब्धियां व तमाम चीजों के बारे में जानकारी दें।

PM मोदी ने पार्टी सांसदों को दिया टास्क
मॉनसून सत्र के दौरान मचे हंगामे के बीच 27 जुलाई को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर नया टास्क दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि आजादी के 75 साल के मौके पर 75 गांवों में जाएं, वहां 75 घंटे रुके और लोगों के बीच देश की उपलब्धियां और तमाम चीजों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाए, इसका ध्यान रखें, ये कार्यक्रम लोगों की भागीदारी का एक जन आंदोलन होना चाहिए।

2047 में होंगे आजादी के 100 साल पूरे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में जनता से विचार लें, हर विधानसभा क्षेत्र में 2 कार्यकर्ताओं की जोड़ी बने जो 75 गांवों का दौरा करके एक कैप्सूल तैयार करे कि डिजिटल लिटरेसी से देश कहां तक पहुंचा और कहां तक पहुंच सकता है, ये अवसर जन-जन के दिल में और दिमाग में ये भाव पैदा करने का है कि मैं देश के लिए कुछ करूं।

विपक्षी पार्टियों के कामों को एक्सपोज करें- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि विपक्षी दलों के काम को जनता और मीडिया के सामने एक्सटपोज करें, क्योंरकि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ना तो सदन चलने देती है, ना चर्चा होने देती है, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उसमें भी कांग्रेस शामिल नहीं हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ने सांसदों से कहा कि ये बातें 15 अगस्त के बाद वो जनता को बताएं।

अब तक हंगामेदार रही है सदन की कार्यवाही
ध्यान रहे कि 19 जुलाई से शुरू संसद का मॉनसून सत्र में अब तक हंगामा ही देखा गया है, बीते दिनों पेगासस जासूसी कांड और ‘ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं’ का मामला गरम रहा, राज्यीसभा में टीएमसी सांसद शांतनु सेन को मौजूद सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने के मसले पर भी खूब घमासान मचा था, अब विपक्ष के पास असम-मिजोरम झड़प का नया मुद्दा है, जिसे लेकर वो केंद्र सरकार को घेर रही है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…