
बिहार में आज सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पर पहुंचे, जहां नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। राबड़ी देवी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक अणे मार्ग पर नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे जहां दोनों की बैठक की। इससे पहले आज बिहार के सियासी संकट को लेकर बैठकों का दौर चला। सबसे पहले जेडीयू के सांसदों और विधायकों की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार ने भाजपा पर सहयोगियों को अपमानित करने और साजिश करके जेडीयू को कमजोर का आरोप लगाया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है, अगर बीजेपी अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।