
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का अपना दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह का 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रम था।
शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा रद्द
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 29 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन और इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के चलते बनी स्थिति की वजह से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया है। पश्चिम बंगाल में होने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनावी तैयारियों के लिए आज रात तक अमित शाह कोलकाता पहुंचने वाले थे। ध्यान रहे कि आज शाम करीब पांच बजे नई दिल्ली स्थित इजरायल के दूतावास के नजदीक आईईडी विस्फोट हुआ, इसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए, इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से बात की और धमाके की जानकारी ली।
स्थानीय लोगों और किसानों के बीच झड़प
अमित शाह इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, सिंघू बॉर्डर पर आज स्थानीय लोगों और किसानों के बीच झड़प हो गई, इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण है।
SHO प्रदीप पालीवाल पर तलवार से हुआ हमला
सिंघू बॉर्डर पर आज भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल पर हुए हमले को लेकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एसएचओ पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से तलवार से हमला किया गया था, इस हमले में वह घायल हो गए और उन्हें गंभीर चोंटे आई। प्रदीप पालीवाल पर हमला करने वाले की पहचान 22 वर्षीय रणजीत सिंह के तौर पर हुई है, वह पंजाब के नया शहर का रहने वाला है।