
देश की राजधानी दिल्ली में आईटीओ के पास रिंगरोड़ पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक ऑटो में 4 लोग सवार थे, जिसपर एक कंटेनर गिर गया, उसके बाद चारों सवारी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ITO के पास भयानक और बड़ा हादसा
दिल्ली में आज 18 दिसंबर को एक बहुत भयानक और बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है यह हादसा आईटीओ के पास रिंग रोड पर हुआ है। इस हादसे के बारे में मिली जानकारी के तहत एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया जिसपर चार लोग सवार थे, जैसे ही कंटेनर ऑटो पर गिरा सभी जख्मी हो गए और सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले में मिली खबर के मुताबिक, कंटेनर चालक ने जैसे ही यह सब देखा वह मौके से फरार हो गया।
चारों मृतकों की अब तक पहचान नहीं
इस हादसे को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, कुछ ही समय बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस केस में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। अब तक हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस का कहना है वह उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है।
हादसा आज सुबह 6:30 बजे हुआ
पुलिस का कहना है मृतकों में ऑटो ड्राइवर भी शामिल है और उसकी भी शिनाख्त की जा रही है। खबरों के मुताबिक यह भयानक हादसा आज सुबह 6:30 बजे हुआ। इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस फरार कंटेनर ड्राइवर के तलाश में जुट गई है और पुलिस का कहना है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। वहीं, पुलिस ने कंटेनर से बरामद कागजात के जरिए ड्राइवर और कंटेनर मालिक तक पहुंचने की कोशिश करनी शुरू कर दी है।