दिल्ली में सोमनाथ के दर्शन, गुजरात सरकार ने बनाई सोमनाथ मंदिर की 3D गुफा…जानिए खासियत

देश की राजधानी दिल्ली को अब देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक गुजरात स्थित ‘शाश्वत तीर्थ’ सोमनाथ मंदिर का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। गुजरात सरकार ने 25B अकबर रोड पर स्थित गरवी गुजरात भवन में सोमनाथ मंदिर की एक 3D गुफा बनाई है। इस गुफा का उद्घाटन गुजरात स्थापना दिवस के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति बेलाबेन त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। गुजरात सरकार के गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा विकसित किया गया यह पहली तरह का अनोखा अनुभव है।

असली मंदिर में होने जैसा अनुभव मिलेगा
गरवी गुजरात में आयोजित गुजरात स्थापना दिवस समारोह के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरविंद कुमार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी उपस्थित थे। इस वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से सोमनाथ मंदिर के आर्किटेक्चर, संस्कृति और धार्मिक महत्व को प्रसारित करने की कोशिश की गई है। सोमनाथ मंदिर को 3-D LiDAR स्कैनिंग और मैपिंग सिस्टम के साथ स्कैन किया गया है जो लोगों को वर्चुअल रिएलिटी के माध्यम से असली मंदिर में होने जैसा अनुभव देगा। गरवी गुजरात आने वाले लोग इस 3D गुफा और VR गोगल्स (वर्चुअल रिएलिटी चश्मा) के माध्यम से सोमनाथ मंदिर की छोटी सी छोटी बारिकी को भी ऐसे अनुभव कर पाएंगे जैसे वो असली मंदिर में हैं।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड: पुलिस भर्ती दौड़ में 12 की मौत, करीब 100 युवा अस्पतालों में भर्ती

झारखंड में उत्पाद विभाग में पुलिस भर्ती की दौड़ में शामिल 12 अभ्ययर्थी अभी तक जान गंवा चुक…