
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि एक पावरफुल इंसान के खिलाफ खड़े होना बहुत मुश्किल है, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ खड़े होना और मुश्किल है जो अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है। विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर कोई कार्रवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि हमने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की और यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था, जिसके बाद हमने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था। विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक समिति बनाकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वहां मामले को दबाने की कोशिश की और कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब है कि पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।