पेसिफिक क्विज चैंपियनशिप सीजन-2 का किया आयोजन

दिल्ली। द्वारका सेक्टर-21 स्थित पेसिफिक डी21 मॉल ने पेसिफिक क्विज चैंपियनशिप सीजन-2 की मेजबानी की। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान द्वारका क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों की बुद्धि और प्रतिस्पर्धी भावना का रोमांचक प्रदर्शन देखा गया। चैंपियनशिप को क्रमशः पहले और दूसरे राउंड के रूप में क्विज़ और स्पेल बी में विभाजित किया गया था। इसमें कुल 155 छात्रों ने भाग लिया और अपनी कक्षा के आधार पर तीन ग्रुपों में भाग लिया। प्रतिस्पर्धा के बाद विजेता रोमांचक पुरस्कार पाकर विजयी हुए। प्रत्येक समूह के शीर्ष तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार और गिफ्ट वाउचर से सम्मानित किया गया।
पहले दिन, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से बैच एक में तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र और दूसरे बैच में श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल से पांचवीं और छठी कक्षा के छात्र साथ ही श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल के ही सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र बैच तीन में विजेता बने। दूसरे दिन, बैच एक में विजेता प्रूडेंस स्कूल द्वारका के तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र रहे। वहीं माउंट कार्मेल स्कूल से पांचवीं और छठी कक्षा के छात्र बैच दो में विजयी रहे और बैच तीन में माउंट कार्मेल स्कूल के सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र विजेता बने। सभी प्रतियोगियों को उनके समर्पण और प्रयास को स्वीकार करते हुए छात्रों को सर्टिफिकेट दिए गए।

Load More Related Articles
Load More By NewsRoomLive
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

राजकपूर सिंह बने दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

दिल्ली। दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (DWCA) श्री राजकपूर सिंह को अपना उपाध्यक्ष नियुक…