प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) की आधारशिला रखी। गंगा एक्सप्रेस-वे 36 हजार 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनाया जाएगा।
594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसव-वे का शिलान्यास किया। गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी में सुधार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। करीब 594 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का यह एक्सप्रेस-वे 36 हजार 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनाया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश के विकास का रास्ता निकलेगा।
एक्सप्रेसवे UP की प्रगति के नए द्वार खोलेगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं, मां गंगा सारे सुख देती हैं और सारी पीड़ा हर लेती हैं, ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा, आज शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है, आज यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो रहा है, करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर करीब 36,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।’
PM मोदी ने गिनाए 5 वारदान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं।’ ये वारदान हैं-
• पहला वरदान- लोगों के समय की बचत।
• दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी।
• तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग।
• चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि।
• पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि।
UP को चलाने के लिए दमखम की जरूरत- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘यूपी को चलाने के लिए जिस दमखम की जरूरत है, जिस दमदार काम की जरूरत है, वो आज डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही है, वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (Next Generation Infrastructure) वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी, यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है, पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है।’
डबल इंजन की सरकार का फोकस UP के विकास पर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘पहले ऐसी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरु होती थीं, ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें, आज ऐसी परियोजनाओं पर इसलिए काम हो रहा है, ताकि यूपी के लोगों का पैसा बचे, आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बढ़ता हुआ सामर्थ्य हम सभी देख रहे हैं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो या फिर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो, या फिर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के महत्वपूर्ण फेज जैसे अनेक प्रोजेक्ट जनसेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं, जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है, इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।’
गंगा एक्सप्रेस-वे पर होगा हवाई पट्टी का निर्माण
गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में करीब 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा, यह हवाई पट्टी वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता देगी। इसके अलवा गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है, यह एक्सप्रेस-वे 76 से होकर गुजरेगा, ऐसे में भूमि अधिग्रहण का काम तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि करीब 98 फीसदी भूमि को अधिग्रहीत कर लिया गया है।
गंगा एक्सप्रेस-वे के बारे में जानिए
ध्यान रहे कि गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा, यह एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर के अलावा अमरोहा से होकर गुजरेगा, यह एक्सप्रेसवे संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली के रास्ते प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेगा। यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बन जाने के बाद यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा।