अमित शाह का बड़ा ऐलान, सीएपीएफ के कैंटीनों में केवल स्वदेशी सामानों की होगी बिक्री !

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच आत्मनिर्भर भारत अभियान को शुरू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है।

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज के कैंटीनों में केवल स्वदेशी सामानों की बिक्री– शाह

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच आत्मनिर्भर भारत अभियान को शुरू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने ट्विट करके कहा कि अब सीएपीएफ यानि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज के कैंटीनों में केवल स्वदेशी सामानों की बिक्री होगी। इसके साथ ही शाह ने देशवासियों से भी देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है।

मैं जनता से अपील करता हूं कि आप स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें- शाह

अमित शाह ने कहा कि मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लाएं व दूसरे लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें, हर भारतीय अगर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का संकल्प ले तो 5 सालों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है। शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज यानि 13 मई को फैसला लिया है कि अब सीएपीएफ के कैंटीनों में देश में बने उत्पादों की ही बिक्री की जाएगी।

10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे– शाह

अमित शाह ने कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों पर अब केवल स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी, जो 1 जून, 2020 से देश भर की सभी सीएपीएफ कैंटीनों पर यह लागू होगा, इससे करीब 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की अपील की थी, इसके लिए उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया है, उन्होंने देशवासियों से लोकल पर वोकल होने की अपील की थी।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सांसदों को बांटी गई संविधान की कॉपी पर विवाद: ‘प्रस्तावना से समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाए गए’- कांग्रेस, ‘ये मूल संविधान में नहीं थे’- केंद्र सरकार

संसद में जारी स्पेशल सेशन के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नई …