
भारत में आज पिछले 24 घंटे में 27 हजार 553 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि कल के मामलों से 21 फीसदी ज्यादा है। दरअसल, कल देश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 775 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के चलते सक्रिय मामलों में भी एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 553 नए केस
भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज 2 जनवरी को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं, वहीं 284 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 48 लाख 89 हजार 132 हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 22 हजार 801 हो गई है। ध्यान रहे कि कल यानि 1 जनवरी 2022 को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 775 नए केस सामने आए थे।
अब तक कोरोना से 4 लाख 81 हजार 770 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 हजार 249 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 84 हजार 561 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
देश में रिकवरी रेट अब 98.27 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 98.27 फीसदी हो गया है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी हो गया है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.35 फीसदी हो गया है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.35 फीसदी है।