राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने अपना घोषणा पत्र ‘एनडीए का संकल्प पत्र’ जारी किया, जिसमें 1 करोड़ नौकरी एवं रोजगार, 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, 4 शहरों में मेट्रो समेत कई बड़े वादे किए हैं।
एनडीए का घोषणा पत्र जारी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में कार्यक्रम के दौरान एनडीए ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र का नाम ‘एनडीए का संकल्प पत्र’ दिया गया है। एनडीए नेताओं ने मंच साझा करते हुए संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, दिलीप जायसवाल, विनोद तावड़े, संजय झा समेत कई नेता मौजूद रहे। एनडीए के संकल्प पत्र में 25 वादे किए गए हैं। संकल्प पत्र जारी होने के बाद सभी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के लिए निकल गए, जबकि सम्राट चौधरी ने अकेले संकल्प पत्र के बारे में मीडिया को सारी जानकारी दी।
संकल्प पत्र के 25 वादे:
– 1 करोड़ युवा को नौकरी एवं रोजगार प्रदान करेंगे।
– मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि देंगे, 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।
– अतिपिछड़ा वर्ग को आर्थिक व सामाजिक बल दिया जाएगा, इसके तहत 10 लाख की सहायता देंगे व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे।
– किसान सम्मान व एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।
– मत्स्य और दुग्ध मिशन की शुरुआत होगी।
– बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत करेंगे, 7 एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, अमृत भारत एक्सप्रेस व नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार करेंगे।
– न्यू पटना में ग्रीनफील्ड शहर, प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप, मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित करेंगे।
– पटना के समीप ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें व 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू करेंगे।
– औद्योगिक क्रांति की गारंटी।
– हर जिले में फैक्ट्री, हर घर में रोजगार।
– अगले 5 वर्षों में बिहार में न्यू-ऐज इकोनॉमी का निर्माण करेंगे, जिसके अंतर्गत बिहार को एक वैश्विक बैक-एंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में स्थापित करेंगे।
– गरीबों के लिए ‘पंचामृत’ गारंटी यानी मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान, व सामाजिक सुरक्षा पेंशन देंगे।
– केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
– मेड इन बिहार फॉर द वर्ल्ड से कृषि निर्यात दोगुना।
– बिहार को दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल और सिल्क हब बनाएंगे।
– बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक हब बनाएंगे।
– 100 एमएसएमई पार्क व 50,000 से अधिक कुटीर उद्यमों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देंगे।
– बिहार में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे।
– स्वास्थ्य सेवा में बिहार को अव्वल बनाएंगे।
– बिहार में खेल-कूद को बढ़ावा दिया जाएगा।
– बिहार आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनेगा। बिहार को कला, संस्कृति और सिनेमा का नया केंद्र बनाया जाएगा।
– 5 वर्षों में बाढ़ मुक्त बिहार होगा।
