
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के दौरान सभी पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर तेजस्वी यादव की राजद के साथ जा सकते हैं।
नीतीश फिर तेजस्वी के साथ जाएंगे- चिराग
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान बिहार चुनाव के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार राजनीतिक हमले कर रहे हैं। चिराग ने आज 5 नवंबर को नीतीश कुमार पर कुर्सी का लालच होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद सीएम नीतीश एक बार फिर तेजस्वी यादव की राजद के साथ जा सकते हैं। चिराग ने कहा कि ‘जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं, ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है, 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे।’
खुद को बिहार का मालिक समझते हैं नीतीश- चिराग
इससे पहले चिराग ने कहा था कि ‘मात्र अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री मोदी जी के पीछ-पीछे घूम रहे नीतीश कुमार जी की कुर्सी के प्रति चिंता दिखाती है, यह वही हैं जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम का विरोध किया और आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे हैं। चिराग ने कहा कि खुद को बिहार का मालिक समझने वाले आदरणीय नीतीश जी को सात निश्चय के ठेकेदारों के यहां मात्र आयकर विभाग के छापे से जेल जाने का डर सता रहा है, सात निश्चय में बिहार की जनता का पैसा लूटने वाले कोई भी हो उनको हिसाब देना ही होगा, घोटाले की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।