बिहार चुनाव: पहली साझा रैली में राहुल ने PM मोदी पर व तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार व राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज 23 अक्टूबर को महागठबंधन के लिए वोट मांगने की खातिर बिहार के नवादा के हिसुआ में साझा चुनावी रैली को संबोधित किया।

मोदी ने झूठ बोलकर सेना का अपमान किया- राहुल
राहुल गांधी ने चुनाव रैली में चीन की ओर से किए गए अतिक्रमण और प्रवासी मजदूरों का मसला उठाया तो तेजस्वी यादव ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया, राहुल की बिहार चुनाव में यह पहली चुनावी रैली थी। राहुल गांधी ने कहा कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया, सवाल ये है, लद्दाख मैं गया हूं, लद्दाख में हिंदुस्तान की सीमा पर बिहार के युवा अपना खून-पसीना देकर जमीन की रक्षा करते हैं, चीन ने हमारे 20 जवानों को शहीद किया और हमारी जमीन पर कब्जा किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ बोलकर हिंदुस्तान की सेना का अपमान किया, हमारे पीएम ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया।

इस बार बिहार मोदी-नीतीश को जवाब देगा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि ‘पीएम मोदी बताएं कि चीनी सैनिक भारत की सीमा से बाहर कब निकलेंगे, पीएम मोदी ने यह झूठ क्यों बोला कि चीनी सैनिक भारत की सीमा में नहीं घुसे।’ प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद नहीं की, यही सच्चाई है, मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बिहार सच्चाई को पहचानने जा रही है, इस बार बिहार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रहा है।

पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से झूठ बोला- राहुल
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से झूठ बोला, आपके सामने वो सिर झुकाते हैं लेकिन काम पूंजीपतियों का करते हैं, आपसे काले धन की लड़ाई का बोलकर नोटबंदी कर दी गई, आपको लाइन में लगा दिया, लेकिन क्या अंबानी और अडानी जैसे लोगों को लाइन में लगना पड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि जवानों, किसानों, छोटे व्यापारियों के सामने सिर झुकाता हूं, लेकिन जब काम करने की बारी आती है तो अंबानी और अडानी का काम करते हैं।

कोरोना काल में नीतीश अपने आवास में थे- तेजस्वी
रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है, जो रोजगार था, उसको पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने छीन लिया, कोरोना काल में सीएम नीतीश कुमार अपने आवास में थे, लेकिन बाहर नहीं निकले। केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का 18 जिला बाढ़ में डूबा रहा, लेकिन सेंट्रल की टीम भी नहीं आई, कोई नहीं देखने आया, नीतीश जी 144 दिन तक घर के अंदर रहे, लेकिन अब वोट चाहिए तो बाहर निकल रहे हैं, नीतीश कुमार पलायन को रोक नहीं पा रहे हैं, बिहार का अरबों रुपया बाहर जा रहा है।

हम तुरंत 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि रोजगार देने के लिए पैसा कहां से आएगा, बिहार का बजट 2 लाख 13 हजार करोड़ रुपए है, नीतीश जी केवल 60 फीसदी खर्च कर पाते हैं, बाकी 80 हजार करोड़ रुपए तो है ही, इस पैसे से लोगों को रोजगार दें, हमारी सरकार बनी तो हम तुरंत 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…