
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन को धमकी देने के मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सांसद के करीबियों ने ही पप्पू यादव को धमकी दिलवाई थी।
पूर्णिया एसपी का बड़ा खुलासा
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले का पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बिहार के भोजपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने कबूल किया है कि सांसद पप्पू यादव के कुछ करीबी लोगों द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान कराने हेतु वीडियो बना कर धमकी देने के लिए कहा गया था, जिसके लिए सांसद के लोगों द्वारा राशि भी दी गई थी।
गिरफ्तार व्यक्ति रह चुका है सांसद का करीबी
इसके साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया है कि उन्हें पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था। पूर्णिया एसपी ने कहा कि यह व्यक्ति पूर्व में सांसद का करीबी रह चुका है और सांसद की पार्टी का सदस्य भी रहा है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं, ये पूरा मामला सांसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया गया षड्यंत्र का हिस्सा है, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामबाबू है।
पप्पू यादव ने पुलिस की बात को नकारा
हालांकि, सांसद पप्पू यादव पुलिस की इस बात को नकार रहे हैं। पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘माननीय @NitishKumar, आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है, वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था, उन पर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया, बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी! पुनः वही हो रहा है।’
पप्पू यादव ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं, एक और ट्वीट में सांसद पप्पू यादव ने लिखा कि ’26 लोगों ने अब तक जान से मारने की धमकी दिया। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करे! पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैलाकर हत्यारों को शह दे रही है।’