बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव के एक बयान से सियासत गरमा गई है। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश कुमार जी से सीक्रेट बात हुई है।
राबड़ी आवास पर CM नीतीश का गर्मजोशी से स्वागत
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबरी देवी के पटना स्थित आवास पर 22 अप्रैल 2022 को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जो देखते-देखते ही बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में बदल गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ राबड़ी देवी के आवास पर अपने निवास से पैदल ही चले गए, राजनीतिक कटुता के बावजूद सामाजिकता के दर्शन हुए और राष्ट्रीय जनता दल के संभावित उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव समेत राबड़ी देवी के पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया।
नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई- तेज प्रताप
वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान से बिहार में सियासत गरमा गई है। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने साफ कहा है कि ‘सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश कुमार जी से सीक्रेट बात हुई है, साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है, अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी।’
बिहार में बदलाव की लोग लगा रहे हैं कयास
ध्यान रहे कि कल तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार जैसे ही अपने स्थान पर बैठे, चिराग पासवान जो उनसे कुछ समय पहले ही वहां पहुंचे थे, चिराग ने नीताश कुमार का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जो लोग चिराग को नीतीश पर हमले करते देखते आए हैं, वे इस दृश्य को देखकर शायद ही अपनी आखों पर विश्वास कर पाए होंगे। नीतीश कुमार ने इफ्तारी ग्रहण की और इस दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उनके बगल में बैठे थे, दोनों के नजदीक लालू प्रसाद के परिवार के अन्य सदस्य भी बैठे नजर आए, जिनमें तेजस्वी यादव, मीसा भारती, राबरी देवी और राजश्री यादव भी शामिल थीं। इस घटना के बाद उम्मीद के अनुरूप सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया, लोग इसे बिहार में बड़े राजनीतिक उलटफेर का संकेत बताने लगे।