
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण तथा छात्रों और अभिभावकों की मांग के चलते जेईई मेन, नीट तथा सीटेट परीक्षा की तारीख फिर बढ़ने की पूरी संभावना है, जबकि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा पर भी संशय कायम है।
जेईई मेन, नीट तथा सीटेट परीक्षा की तारीख फिर बढ़ने की संभावना
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण तथा छात्रों और अभिभावकों की मांग के चलते जेईई मेन, नीट तथा सीटेट परीक्षा की तारीख फिर बढ़ने की पूरी संभावना है। वहीं, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को 1-15 जुलाई, 2020 के बीच लिए लिए जाने की तारीख को लेकर आज यानि 25 जून को केंद्र सरकार और सीबीएसई बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब देगा, जिसके आधार पर फैसला होगा कि जुलाई में परीक्षा होगी, तारीख बढ़ेगी या फिर मूल्यांकन आधारित से रिजल्ट जारी होगा।
जेईई मेन, नीट तथा सीटेट परीक्षा की तारीख में बदलाव इसी हफ्ते हो सकती है !
सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई की परीक्षा को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के बीच बैठक हुई है, जिसमें परीक्षा की बजाय मूल्यांकन से रिजल्ट तैयार करने पर सहमति बनी है। सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में सीलबंद रिपोर्ट पेश होगी। सूत्रों के मुताबिक, जेईई मेन, नीट तथा सीटेट परीक्षा पर भी बैठक हुई है, जिसमें सीबीएसई, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी भी शामिल थे, जिसमें अधिकारियों ने कहा कि इन परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करना संभव नहीं है, उम्मीद है कि केंद्र सरकार इनकी तारीख में इसी हफ्ते में बदलाव कर सकती है।