
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर भारत तथा चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है।
उत्तरी सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में हुई झड़प
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सिक्किम में एक बार फिर भारत तथा चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारत तथा चीन के सैनिकों के बीच झड़प की यह घटना उत्तरी सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में हुई है।
झड़प में दोनों पक्षों के कई सैनिक मामूली रूप से घायल
ध्यान रहे कि भारतीय सेना ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, भारत तथा चीन के सैनिकों के बीच हाथापाई हुई है, दोनों सेनाओं के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के कई सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए, इस झड़प में दोनों देशों के करीब 150 सैनिक शामिल थे। उत्तरी सिक्किम के नाकु ला सेक्टर क्षेत्र में सड़क परिवहन की कोई सुविधा नहीं है तथा हेलीकॉप्टर सेवाओं के जरिए इसका रख-रखाव किया जाता है।
ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया
सूत्रों ने बताया है कि भारत तथा चीन की सेनाओं द्वारा नियमित गश्त के दौरान यह झड़प हुई तथा इसके बाद दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारत तथा चीन की सेनाएं अस्थायी तथा छोटी अवधि के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने आईं। सूत्रों ने बताया इस घटना की मुद्दे को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार, सैनिकों द्वारा पारस्परिक रूप से हल कर लिया गया, इस तरह की घटना दोनों सेनाओं के बीच काफी लंबे समय के बाद हुई है।