भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में कहा था कि देश में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो रही हैं, जो खत्म नहीं हुईं, वे हो जाएंगी, सिर्फ बीजेपी ही बचेगी। नीतीश कुमार ने आज सीएम पद की शपथ लेने के बाद जेपी नड्डा के इस बयान पर जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा, अब हम हैं…
नड्डा अपने बयान को लेकर CM नीतीश के निशाने पर
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने पुराने बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, जेपी नड्डा ने हाल ही में कहा था कि देश में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो रही हैं, जो खत्म नहीं हुईं, वे हो जाएंगी, सिर्फ बीजेपी ही बचेगी। नीतीश कुमार ने आज 10 अगस्त 2022 को सीएम पद की शपथ लेने के बाद नड्डा के इस बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा, लेकिन अब हम भी विपक्ष में हैं। दरअसल, जेपी नड्डा ने कहा था कि हम विचारधारा के आधार पर खड़ी पार्टी हैं, अगर हमारे पास विचार न होते तो हम इतनी बड़ी लड़ाई न लड़ पाते, उन्होंने क्षेत्रीय पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि सब लोग मिट गए समाप्त हो गए, जो नहीं हुए हो जाएंगे, रहेगी तो बीजेपी ही।