बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 8 महीने के बाद मंगलवार 3 सितंबर 2024 को एक दूसरे से मुलाकात हुई। दोनों नेता मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच 8 महीने के बाद एक दूसरे से मुलाकात हुई। दरअसल, सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ मिले। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों मिलकर सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति के नाम पर मोहर लगाते हैं।
8 महीने बाद नीतीश-तेजस्वी की हुई मुलाकात
मुख्यमंत्री सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग गाड़ियों से एक साथ पहुंचे। बिहार सूचना आयुक्त पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर दोनों नेता साथ रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव करीब 8 महीने के बाद एक साथ मुलाकात करते नजर आए। प्रदेश में सूचना आयुक्त की नियुक्ति मुख्यमंत्री और नेता विरोधी दल विधानसभा के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य करते हैं। मुख्यमंत्री समिति की अध्यक्षता करते हैं उसी समिति में नेता विरोधी दल विधानसभा और मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं, जहां एक नाम को चुना जाता है।
नौवीं अनुसूची के मुद्दे पर सीएम से हुई बात- तेजस्वी
वहीं, इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति की जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नौवीं अनुसूची के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री से बात हुई है, इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में हैं, इस पर हमने भी कहा कि हम भी कोर्ट पहुंच गए हैं, आप अपनी बात को कोर्ट में रखिए, हम भी अच्छे से अपनी बात को कोर्ट में रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की इस मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचल भी तेज हो गई है।