
इजरायल के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की रिपोर्ट आने के बाद आज कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की है।
राहुल गांधी की जासूसी करवाई गई- कांग्रेस
पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की रिपोर्ट आने के बाद आज 19 जुलाई को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार लोकतंत्र के खिलाफ है, सरकार लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राहुल गांधी की जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने राहुल गांधी की जासूसी करवाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि विपक्ष के दूसरे नेताओं की भी जासूसी करवाई गई है।
देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़- सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी की, उनके स्टाफ की, मोदी सरकार खुद के कैबिनेट मंत्रियों की, पत्रकारों की और एक्टिविस्टों की जासूसी करवाई गई है, क्या ये उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई है। सुरजेवाला ने कहा कि कि भाजपा को अब अपना नाम बदलकर भारतीय जासूसी पार्टी रख लेना चाहिए। उन्होंने नागरिकों के मौलिक अधिकारों को दबाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।
अमित शाह को बर्खास्त किया जाना चाहिए- कांग्रेस
रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने जासूसी कांड सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाना चाहिए। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। रविशंकर प्रसाद ने फोन टैपिंग के आरोपों को देश विरोधी एजेंडा चलाने की साजिश बताया है।