भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 50407 नए केस, 804 की मौत

भारत में आज पिछले 24 घंटे में 50407 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि कल के कोरोना मामलों से कम है। दरअसल, कल देश में पिछले 24 घंटे में 58077 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50407 नए केस
भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर होने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज 12 फरवरी को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50407 नए केस सामने आए हैं, वहीं 804 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 86 हजार 544 हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6 लाख 10 हजार 443 हो गई है। ध्यान रहे कि कल यानि 11 फरवरी 2022 को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58077 नए केस सामने आए थे।

अब तक कोरोना से 507981 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 लाख 36 हजार 962 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की अब कुल संख्या बढ़कर 507981 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक 4,14,68,120 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

देश में रिकवरी रेट अब 97.37 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.37 फीसदी हो गया है। देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.48 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 5.07 फीसदी है। ध्यान रहे कि देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 1,72,29,47,688 डोज लगाई जा चुकी है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…