
कोरोना को लेकर दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब 10 फीसदी से कम हो गई है।
कोरोना को लेकर दिल्ली वालों को बड़ी राहत
कोरोना को लेकर दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब 10 फीसदी से कम हो गई है, एक समय दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 35 फीसदी पहुंच गई थी। दिल्ली में 15 मई के दौरान संक्रमण दर 35 फीसदी पहुंच गई थी, उस समय करीब 6500 जांच में ही ये औसतन मामले आ रहे थे, 5 जून तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 27 फीसदी थी।
5 जुलाई को संक्रमण की दर 9.8 फीसदी, जबकि 23 जून को 24 फीसदी थी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 23 जून तक कोरोना संक्रमण की दर दर 24 फीसदी थी, जो अब घटकर 10 फीसदी से कम हो गई है। 23 जून को 16152 लोगों की जांच में कोरोना के 3947 मामले आए थे, लिहाजा कोरोना संक्रमण दर 24 फीसदी थी, जबकि 5 जुलाई को कुल 23,136 लोगों की जांच में 2244 कोरोना केस आए, अब संक्रमण दर 9.8 फीसदी है, यानि बीते 13 दिनों में संक्रमण दर में 14.2 फीसदी की कमी आई है।
दिल्ली में अब तक कुल 6,43,504 कोरोना जांच हुई
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 5 जुलाई को बताया कि फिलहाल दिल्ली के हॉस्पिटलों में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है, हमारे पास 15000 बेड हैं, जिनमें से 5300 पर उपचार चल रहा है, हां आईसीयू बेड की कमी है, अगर दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होती है तो यह बेड हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। दिल्ली स्वास्थ विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 5 जुलाई को 9873 आरटी-पीसीआर और 13263 रैपिड एंटीजन जांच की गई, दिल्ली में अब तक कुल 6,43,504 कोरोना जांच की गई हैं।
दिल्ली में अभी 25,038 सक्रिय मामले
गौरतलब है कि 5 जुलाई को दिल्ली में कोरोना वायरस के 2244 नए मामले सामने आए, जबकि 63 लोगों की मौत हुई थी, 3083 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,444 हो गई। दिल्ली में अब तक 71,339 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, कोरोना वायरस से अब तक 3067 लोगों की मौत हो चुकी है, अभी 25,038 सक्रिय मामले हैं।