
क्रूज शिप पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर फंसे बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई, इस केस की सुनवाई कल यानि बुधवार को भी जारी रहेगी।
मुकुल रोहतगी ने आर्यन की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट में आज 26 अक्टूबर को सुनवाई हुई। पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा। इस केस की सुनवाई कल यानि 27 अक्टूबर को भी जारी रहेगी। अदालत में एनसीबी और आर्यन खान के वकीलों ने जोरदार दलीलें दीं। एनसीबी ने जहां आर्यन खान को बेल मिलने का पुरजोर विरोध किया, वहीं मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए।
मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं अभी आर्यन खान
ध्यान रहे कि आर्यन खान को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्टूबर को एनसीबी ने 7 अन्य लोगों के साथ पकड़ा था, इसके बाद 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, इस मामले में अब तक 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है, इनमें से 2 को निचली अदालत से आज जमानत मिल गई है। आर्यन खान इस समय मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं।