बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, ये दोनों कुछ दिन पहले ही करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए थे।
शाहरुख खान और कैटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर आज 5 जून 2022 को बड़ी खबर आई है। ये दोनों सितारे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दरअसल, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ कुछ दिन पहले ही फिल्म डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर के 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी में गए थे, जिसके बाद दोनों सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है।
करण की पार्टी में गए कई सितारे कोरोना संक्रमित
ध्यान रहे कि करण जौहर की पार्टी में जाने के कुछ दिन बाद यानि कि 4 जून 2022 को फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद अब शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का कोरोना संक्रमित होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। ध्यान रहे कि बीते साल भी करण जौहर ने ऐसे ही पार्टी रखी थी, जिसमें कई सितारों को कोरोना हो गया था, वहीं अब एक बार से करण जौहर की इस पार्टी में कोरोना विस्फोट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
करण जौहर की पार्टी में कोरोना विस्फोट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर की इस ग्रांड पार्टी में मेहमान बनकर आए 50 से 55 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब इसी पार्टी में शामिल हुए शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर कोरोना संक्रमित हुए, ऐसे में हो सकता है कि कई और सेलिब्रिटीज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने वाले दिनों में आपको सुनने को मिले।