ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आज 11वें व आखिरी दिन बैडमिंटन से भारत के लिए एक के बाद एक दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 20 गोल्ड जीत चुका है।
पीवी सिंधु ने मिशेल ली को हारकार जीता गोल्ड
बर्मिंघम कॉमनवेल्थत गेम्स 2022 के आखिरी दिन आज 8 अगस्त 2022 को बैडमिंटन से एक के बाद एक दिल खुश कर देने वाली खबर सामने है। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तहलका मचा दिया है, उन्होंने सिंगल्स फाइनल मुकाबले में कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली लगातार 2 गेम में करारी शिकस्त दी है। दुनिया की नंबर-7 शटलर पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता था। पहले गेम में मिशेल ने सिंधु को थोड़ी टक्कर दी थी, लेकिन दूसरे गेम में सिंधु ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। दूसरा गेम भारत की स्टार शटलर ने 21-13 से जीत लिया। इसके साथ ही सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स में अपना यह पहला गोल्ड जीता है।
लक्ष्या सेन ने यांग एंज को हराकर जीता सोना
पीवी सिंधु के बाद अब भारत के लिए एक और अच्छील खबर आई। भारत की तरफ से 20 वर्षीय लक्ष्यक सेन ने भी पुरुष एकल में मलेशिया के टेंज यांग एंज को हराकर गोल्ड पर कब्जाव किया। पहला सेट 19-21 से गंवाने के बाद लक्ष्यर ने 21-9 से वापसी करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने पदक तालिका में एक स्थाान की बढ़त के साथ चौथा स्थासन प्राप्ता कर लिया है, न्यूजीलैंड अब पांचवें स्था-न पर खिसक गया है।