
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आज आखिरी दिन भी भारतीय टीम पर सोने की बरसात हो रही है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन के सिंगल्स के बाद अब पुरुष डबल्स में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही बैडमिंटन में भारत ने गोल्ड की हैट्रिक लगाई है।
सात्विक-चिराग ने बेन-मेंडी को हराकर जीता गोल्ड
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 8 अगस्त 2022 को 11वां व आखिरी दिन है। बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के फाइनल में भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। सात्विक-चिराग ने फाइनल में इंग्लैंड के लेन बेन और सीन मेंडी को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से मात दी। ध्यान रहे कि सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के चैन पैंग सून और टैन कियान मेंग से की जोड़ी को 21-6, 21-15 से मात देकर देकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।