
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने डोर टू डोर सर्वे करने के लिए एस्सेस कोरो ना ऐप लॉन्च किया है। दिल्ली सरकार एस्सेस कोरो ना ऐप के माध्यम से दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में डोर टू डोर सर्वे करना शुरू कर दिया है।
दिल्ली में डोर टू डोर सर्वे के लिए एस्सेस कोरो ना ऐप लॉन्च
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने डोर टू डोर सर्वे करने के लिए एस्सेस कोरो ना ऐप (Assess Koro Na App) लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से दिल्ली सरकार से अब दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में डोर टू डोर सर्वे करना शुरू भी कर दिया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन (एस्सेस कोरो ना ऐप) से निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी, क्योंकि यह वास्तविक समय में डेटा का विश्लेषण करता है।
कोरोना नियंत्रण केंद्र को एस्सेस कोरो ना ऐप से मदद
दरअसल, एस्सेस कोरो ना ऐप द्वारा एकत्रित किए गए डेटा को वास्तविक समय में सर्वर पर अपलोड किया जाता है तथा डेटा का तुरंत विश्लेषण किया जाता है। कोरोना नियंत्रण केंद्र एस्सेस कोरो ना ऐप के डेटा का उपयोग करके एंबुलेंस सेवाओं, चिकित्सा विशेषज्ञों आदि जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने में त्वरित निर्णय लेंगे।
दिल्ली में कुल 80 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 80 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं, दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में आज 78 कोरोना पॉजिटिव केस बढें हैं, अब दिल्ली में कुल 2081 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 431 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 47 हो चुकी है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 18,500 के पार, मरने वालों की संख्या 592 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 18,500 पहुंच चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3273 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 592 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 24 लाख, 52 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 69 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 71 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 41,300 हो चुकी है।