
भारत में कोरोना संक्रमण की डबलिंग रेट में काफी सुधार हुआ है। देश में कोरोना के दोगुना होने की रफ्तार करीब 19 दिन हो चुकी है, जबकि कोरोना मामले में भारत की रिकवरी दर 58 फीसदी से ऊपर चली गई है तथा अब तक करीब 3 लाख लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के दोगुना होने की रफ्तार करीब 19 दिन हो चुकी है- डॉ. हर्षवर्धन
भारत में कोरोना संक्रमण की डबलिंग रेट में काफी सुधार हुआ है, अब कोरोना के दोगुना होने की रफ्तार करीब 19 दिन हो चुकी है तथा कोरोना मामले में देश की रिकवरी दर 58 फीसदी से ऊपर चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण की डबलिंग रेट में काफी सुधार हुआ है, अब देश में कोरोना के दोगुना होने की रफ्तार करीब 19 दिन हो चुकी है, जबकि देश की रिकवरी दर 58 फीसदी से ऊपर चली गई है तथा अब तक करीब 3 लाख लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोरोना से मृत्यु दर 3 फीसदी- डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन भारत में कहा कि हमारी मृत्यु दर 3 फीसदी के करीब है, जो बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दोगुना होने की रफ्तार करीब 19 दिन हो चुकी है, जो कि यह दर देश में लॉकडाउन के 3 दिन पहले की दर थी। इससे पहले आज नई दिल्ली में कोविड-19 पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इस बैठक में मौजूद थे।