राज्यसभा का कार्यकाल पूरा करने वाले 72 सदस्यों को आज विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों को चारों दिशाओं में ले जाएं और अपने योगदानों को कलमबद्ध कर देश की भावी पीढ़ी को प्रेरित करें
अपने अनुभवों को चारों दिशाओं में ले जाएं- पीएम मोदी
संसद की उच्च सदन यानि राज्यसभा में आज 31 मार्च 2022 को 72 सदस्यों को विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों को चारों दिशाओं में ले जाएं और अपने योगदानों को कलमबद्ध कर देश की भावी पीढ़ी को प्रेरित करें, उनके पास अनुभव की बहुत बड़ी पूंजी है और कभी-कभी ज्ञान से ज्यादा अनुभव की ताकत होती है। उन्होंने कहा कि ‘सदस्यों का अनुभव देश की समृद्धि में बहुत काम आएगा क्योंकि उन्होंने एक लंबा समय सदन की चारदिवारी में बिताया है, इस सदन में हिंदुस्तान की कोने-कोने की भावनाओं का प्रतिबिंब, वेदना और उमंग सबका एक प्रवाह बहता रहता है।’
अपने अनुभवों को कलमबद्ध करें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भले हम इन चारदिवारी से निकल रहे हैं लेकिन इस अनुभव को राष्ट्र के सर्वोत्तम हित के लिए चारों दिशाओं में ले जाएं, चारों दीवारों में पाया हुआ सब कुछ चारों दिशा में ले जाएं।’ उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों से कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सदन में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया और उस योगदान ने देश को आकार और एक दिशा देने में भूमिका निभाई है तो उसे जरूर कलमबद्ध करें।
एके एंटनी-सुब्रमण्यम स्वामी-एस सी मिश्रा हुए रिटायर
सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में कांग्रेस के एके एंटनी, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, भारतीय जनता पार्टी के निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, सुरेश प्रभु, सुब्रमण्यम स्वामी, जदयू के आरसीपी सिंह, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा, शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल, मनोनीत सदस्यों में एम सी मैरीकॉम, स्वपन दासगुप्ता और नरेंद्र जाधव शामिल हैं।